पुरानी इमरजेंसी में वायरिंग, सीसीटीवी व अन्य संसाधन किये जा रहे दुरुस्त
कैथलैब स्थित इमरजेंसी को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की कवायद शुरू
वरीय संवाददाता, धनबाद,
एसएनएमएमसीएच के कैथलैब स्थित इमरजेंसी को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. शिफ्टिंग से पहले पुरानी बिल्डिंग की वायरिंग दुरुस्त की जा रही है. इस बिल्डिंग की वायरिंग काफी पुरानी है. ऐसे में एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने पूरी बिल्डिंग की वायरिंग नए सिरे से कराने का निर्देश दिया है. वहीं पुरानी इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हो चुके हैं. गत दिनों माइनर ओटी का ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन भी चोरी हो गया था. प्रबंधन ने इन सभी की मरम्मत शुरू करा दी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि तीन चार दिनों में सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद कैथलैब में संचालित इमरजेंसी को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट करने का काम शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है