एसएनएमएमसीएच : वार्ड में बेड खाली नहीं होने पर वृद्धा को इमरजेंसी के बरामदे में चढ़ायी गयी स्लाइन

विभिन्न वार्डों के बेड फुल होने के कारण बढ़ी मरीजों की परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:27 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के विभिन्न वार्डों में बेड पिछले तीन दिनों से फुल हैं. ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंच रहे मरीजों को बेड खाली होने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी इस्पताल के इमरजेंसी में यही स्थिति बनी रही. बेड खाली नहीं होने के कारण निरसा के केलियासोल से आयी 82 वर्षीय वृद्धा परमिला मंडल का इलाज इमरजेंसी के बरामदे में शुरू करना पड़ा. स्ट्रेचर पर वृद्धा को रखकर दवा दी गयी और स्लाइन चढ़ायी गयी. दोपहर बाद मेडिसिन विभाग में बेड खाली होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया.

तीसरे दिन सर्जरी भी मेडिसिन व ऑर्थो विभाग के बेड फुल :

अस्पताल के मेडिसिन, ऑर्थो व सर्जरी विभाग के सभी बेड पिछले तीन दिनों से फुल है. मेडिसिन विभाग के 210 बेड के अलावा सर्जरी के 120 व ऑर्थों के 140 बेड मंगलवार से ही भरे हुए हैं. इस वजह से इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ गया है. इमरजेंसी में व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. पहले से अस्पताल में भर्ती मरीजों की छुट्टी होने पर दूसरों को बेड मिल पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version