19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट से अलग होने पर धमकी देते थे पुराने पार्टनर

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुसनीलेवा निवासी स्क्रैप कारोबारी जमाल मियां की आत्महत्या के मामले में शनिवार को उनकी पत्नी सबीरुन निशा ने बरवाअड्डा थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आवेदन में सबीरुन ने कहा है कि उसके पति स्व जमाल मियां सुसनीलेवा में रुबी ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ का व्यापार करते थे.

जमाल मियां आत्महत्या मामले में पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

पुराने पार्टनर हमेशा करते थे बेइज्जत

गोली मारने की धमकी देता था रब्बू

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुसनीलेवा निवासी स्क्रैप कारोबारी जमाल मियां की आत्महत्या के मामले में शनिवार को उनकी पत्नी सबीरुन निशा ने बरवाअड्डा थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आवेदन में सबीरुन ने कहा है कि उसके पति स्व जमाल मियां सुसनीलेवा में रुबी ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ का व्यापार करते थे. वर्ष 2020-2021 से तीन लोगों मो आरिफ सैयद उर्फ गोल्डेन, रब्बू खान व जीतेंद्र साव उर्फ जीतु साव के साथ मिलकर एक सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे थे. परंतु इनलोगों की बेईमानी के कारण फरवरी माह में सिंडिकेट छोड़ दिया. अकेले काम करने लगे. इसके कुछ दिनों बाद गोल्डेन, जीतु व रब्बू जमाल पर दबाव बनाने लगे और और रेकी करने लगे. पति (जमाल) के आने, जाने के दौरान रास्ते में रोककर व्यवसाय बंद कर देने, परिवार को बर्बाद करने व जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. पिछले दो महीने से कबाड़ लोड़ गाड़ियों को ये लोग जबरन खींच अपने गोदाम ले जाते थे और कबाड़ खाली करवा लेते थे. एक सप्ताह पूर्व कुछ असामाजिक लोगों ने पति के गोदाम में आकर धमकी दी कि गोल्डेन, जीतु साव व रब्बू खान के अंदर रहकर काम करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. ऐसा संदेश प्रिंस खान व गोपी ने भेजवाया है. ये तीनों अक्सर जमाल को अन्य व्यवसायियों के सामने बेइज्जत करते और धमकाते रहते थे. यह जानकारी मेरे पति ने मुझे दी. पुलिस से शिकायत करने की बात पति को कहने पर उन्होंने कहा : इनलोगों के सिर पर गैगस्टर प्रिंस खान व गोपी खान का हाथ है. गैगस्टर द्वारा वसूली गयी रंगदारी भी ये लोग खपाते हैं. घटना के दिन मेरे पति घर पहुंचे, तो काफी डरे व सहमे हुए थे. बताया कि मुझे धमकी दी गयी है कि 24 घंटे के अंदर सिंडिकेट में शामिल नहीं हुआ, तो मरने के लिए तैयार रहो. इनलोगों के वजह से ही मेरे पति ने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से मेरे पति का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि गोल्डेन, जीतु साव प्रिंस खान के पाटर्नर हैं. सिंडिकेट से अलग हुए तब से गोल्डेन धमकी दे रहा था. रब्बू हमेशा गोली मारने की धमकी देता था. गोल्डेन प्रिंस खान का दाहिना हाथ है. इनलोगों व गैंगस्टर से जुडे लोगों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण भयवश उन्होंने आत्महत्या कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें