13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुण्य गुरुवार पर फादर ने धोये 12 शिष्यों के पांव

Dhanbad News: धनबाद के संत एंथोनी चर्च में की गयी विशेष प्रार्थना सभा

Dhanbad News: गुरुवार को संत एंथोनी चर्च में पुण्य गुरुवार मनाया गया. इसे अंतिम ब्यारी के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने चुने हुए 12 शिष्यों के पैर धोये. फादर अमातुस कुजूर ने कहा कि जीवन में दिन प्रतिदिन प्रभु यीशु के प्रति अपनी भक्ति बढ़ाते रहें. इसी दिन प्रभु यीशु ने 12 चेलों के पैर धोए थे और पड़ोसी प्रेम का अनमोल उदाहरण प्रस्तुत किया था. प्रभु यीशु पैर धुलवाने से संकोच कर रहे अपने चेलों से कहा था कि तुम मुझे गुरु और प्रभु कहते हो. यदि मैं प्रभु और गुरु होकर भी तुम्हारे पैर धोता हूं तो तुम भी वैसा ही किया करो. यह किसी के प्रति अपने प्रेम का सबसे बड़ा प्रमाण है. इसी विशेष घटना के स्मरण में चुने हुए 12 शिष्यों के पैर फादर ने धोये. इन शिष्यों में रिचर्ड टोप्पो, भाग्य प्रसाद, संजय सोरेन, अनूप दत्ता, सुधीर बाखला, इमिल प्रकाश टोप्पो, एलबिनुस एक्का, विवेकानंद मिंज, देवनिश खलखो, रॉबर्ट गार्डनर, डेरिस फर्नांडिस तथा सीजे एंथोनी शामिल थे. इस दौरान प्रार्थना सभा को भी फादर ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में मसीही भाई बहन उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, एतवा टूटी, प्रवीण लोंमगा, जॉन कैम्प, अनूप दत्ता आदि की सराहनीय भूमिका रही.

आज मनाया जायेगा गुड फ्राइडे

शुक्रवार को संत एंथोनी चर्च व संत मैरी चर्च में गुड फ्राइडे मनाया जायेगा. यहां शाम चार बजे क्रूस का रास्ता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मसीही भाई-बहन चर्च में बाइबल का पाठ करेंगे. इसी दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाया गया था. रविवार को ईस्टर संडे मनाया जायेगा. इसी दिन प्रभू यीशु दुबारा जी उठे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, इतवार टूटी, हरमन बिल, प्रवीण लोंमगा आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel