रिपोर्ट आने के बाद चौथे दिन परिजनों को मिला शव
धनबाद : झरिया के शालीमार निवासी डॉ बीके साहनी की मृत्यु के चौथे दिन परिजनों को उनका शव सौंपा गया. तीन अप्रैल को इनका निधन हो गया था. इसके बाद उसके शव को पीएमसीएच के मर्चरी में रख कर जांच के लिए थ्रोट स्वाब भेजा गया था. इस दौरान तीन दिनों तक शव मर्चरी में […]
धनबाद : झरिया के शालीमार निवासी डॉ बीके साहनी की मृत्यु के चौथे दिन परिजनों को उनका शव सौंपा गया. तीन अप्रैल को इनका निधन हो गया था. इसके बाद उसके शव को पीएमसीएच के मर्चरी में रख कर जांच के लिए थ्रोट स्वाब भेजा गया था. इस दौरान तीन दिनों तक शव मर्चरी में ही पड़ा रहा. चौथे दिन सोमवार को रिपोर्ट मिलने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.