कोयला की तस्करी करते एक गिरफ्तार, दो के खिलाफ मामला दर्ज

सरायढेला बलियापुर रोड में चल रहा था अवैध कारोबार

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:21 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला-बलियापुर रोड में चल रहे कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ शनिवार की देर रात पुलिस ने छापामारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस धंधे का मुख्य चालक फरार हो गया. सरायढेला पुलिस ने तोपचांची के लोकबाद निवासी रोहित मंडल को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य संचालक प्रेम केशरी फरार है. पुलिस दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

हाइवा पर लोडकर बाहर भेजा जा रहा था कोयला :

सरायढेला थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रेम केसरी अवैध कोयला का कारोबार कर रहा था. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार की रात छापामारी कर चालक रोहित मंडल पकड़ा गया. हाइवा (जेएच 10 एजेड 3211) पर 12 टन से ज्यादा कोयला था. जबकि मुख्य संचालक प्रेम केशरी भाग गया. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रेम केशरी के खिलाफ सरायढेला थाना में पहले से भी कोयला चोरी का मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version