सिंदरी अस्पताल से शिकायत पेटी लेकर भाग रहा युवक पकड़ाया
सिंदरी के लायंस अस्पताल में चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया.
सिंदरी.
लायंस अस्पताल सिंदरी की शिकायत पेटी के साथ शनिवार की शाम एक युवक पकड़ा गया. घटना के संबंध में अस्पताल को-ऑर्डिनेटर प्रशांत पांडेय ने बताया कि अस्पताल में प्रतिनियुक्त गार्डों ने रोहड़ाबांध निवासी विपुल कुमार वाल्मीकि को दोपहिया वाहन के साथ पकड़ा है. विपुल की बाइक संख्या जेएच 10 बीएस 6922 पर दो अन्य युवक भी सवार थे. वे अस्पताल की शिकायत पेटी लेकर भाग रहे थे, तभी गार्डों ने पकड़कर सिंदरी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी. दो अन्य युवक फरार हो गये. सूचना के आधार पर पहुंची सिंदरी पुलिस को प्रबंधन ने युवक को सौंप दिया. को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि चोरी की शिकायत प्रतिदिन आ रही थी. इसको लेकर प्रबंधन व गार्ड चोरों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन की जांच करने पर पता चला कि वह स्विफ्ट डिजायर का नंबर है. समाचार लिखे जाने तक सिंदरी पुलिस लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है. शिकायत के बाद कार्रवाई करेगी.लापता शिक्षिका व पुत्री का नहीं चला पता
सिंदरी.
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी की प्ले क्लास की शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी सिंह अपनी नाबालिग पुत्री के साथ बीते सात दिनों से लापता हैं और इसको लेकर मीनाक्षी के पति शंभु सिंह भी लगातार खोजबीन कर रहे हैं. पति ने बताया कि जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि वह पत्नी और पुत्री को खोज निकालेंगे. इधर, पुलिस का कहना है कि शिक्षिका का फोटो लिया गया है. पुलिस खोजबीन में जुटी है. लेकिन इसमें आम लोगों के सहयोग की भी जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है