DHANBAD NEWS : कोयला डिपो में चोरी करते एक पकड़ाया, तीन बाइक जब्त

खुद को पत्रकार बता ग्रामीणों व पुलिस पर धौंस जमा रहा था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:02 AM
an image

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढ़ा स्थित एक कोयला डिपो में दिनदहाड़े चोरी करते गोविंदपुर पुलिस ने गायडेहरा निवासी इम्तियाज अंसारी को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से भारी संख्या में रेंच, सिलाई रेंच, मशीन काटने और खोलने का यंत्र तथा टुकड़ों में विभक्त जेनेरेटर और तीन बाइक (जेएच 10 सीवाई 1182, जेएच 10 बीपी 5598 व जेएच10 एए 1559) जब्त किया है. एक बाइक पर प्रेस लिखा हुआ है. मामले में पुलिस ने मनोज कुमार सिंह के रिश्तेदार राहुल सिंह के आवेदन पर इम्तियाज अंसारी व दोनों बाइक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इम्तियाज अंसारी समेत चार युवक दोपहर करीब 3:00 बजे गोविंदपुर थाना अंतर्गत जियलगढ़ा स्थित मनोज सिंह के बंद पड़े कोयला डिपो मे चोरी कर रहे थे. वहां जनरेटर को बाहर निकाल कर टुकड़े-टुकड़े में काट रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस व ग्रामीणो ने घेराबंदी कर इम्तियाज अंसारी को पकड़ लिया. इस दौरान इम्तियाज ने खुद को पत्रकार बताकर ग्रामीणों व पुलिस पर धौंस जमाने की भी कोशिश की. उसकी बाइक पर प्रेस लिखा हुआ था. बाकी युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. इम्तियाज महुदा का रहने वाला है. वह गायडेहरा में अपनी ससुराल में रहता है. पुलिस इम्तियाज को शनिवार को जेल भेजेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version