DHANBAD NEWS : बरवाअड्डा में हुई दाे सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो घायल

कल्याणपुर के समीप गलत दिशा से चल रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:27 AM
an image

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी. वहीं एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना जीटी रोड कल्याणपुर के समीप हुई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कार (जेएच 10 सीजे 7376) से एक महिला व पुरुष डुमरी जा रहे थे. इस दौरान कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में डुमरी-04 ( नियर टाटा वर्कशॉप) निवासी अब्दुल रहीम (64 वर्ष) व शबाना खातून ( 55 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार किसान चौक बरवाअड्डा की ओर से रांग साइड से राजगंज की ओर जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार को 50 फीट घसीटकर डिवाइडर में ले जाकर पटक दिया. इस कारण कार के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

काशीटांड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत :

दूसरी घटना जीटी रोड काशीटांड़-बरवाअड्डा के पास हुई. यहां बाइक सवार मनाया गांव (चलकुटा-हजारीबाग) निवासी अयोध्या सिंह को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. अयोध्या सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या सिंह बाइक (जेएच 10 एच 5303) से बगुला बस्ती जा रहे थे. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया.

रॉन्ग साइड से चलने से हो रही दुर्घटनाएं :

किसान चौक बरवाअड्डा से रॉन्ग साइड से वाहन लोहारबरवा, कल्याणपुर की ओर जाते हैं. इस वजह से अक्सर दुर्घटना होती रहती है. चालक शार्टकट के चक्कर में रांग साइट से चलते हैं. अंडर ब्रीज के नीचे से लोग कोलकाता, दिल्ली लेन (विपरीत दिशा) पकड़ लेते हैं. इस कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. शांति समिति की बैठक में भी यह मामला उठा था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version