– बरोरा में ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:54 PM

बरोरा.

बरोरा थाना क्षेत्र की पोचरी बस्ती स्थित मुख्य सडक पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से पोचरी निवासी 30 वर्षीय मेघनाद कुमार राय की मौत शुक्रवार की दोपहर एक बजे घटनास्थल पर हो गयी. मृतक मजदूर था. अपने ही घर के सामने सड़क पार करने के दौरान मेघनाद के शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ने से यह हादसा हुआ. सूचना पाकर बरोरा थानेदार ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए शव को शनिवार भेजा जायेगा. पत्नी व छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. धक्का मारनेवाला ट्रैक्टर खोनाठी बस्ती का बताया जा रहा है. मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. मृतक को पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं. इस मामले में मृतक की पत्नी आशा देवी ने बरोरा पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि दोपहर में घर से निकलकर सडक पार करने के दौरान अचानक तेजी एवं लापरवाही से आ रहे ट्रैक्टर ने उनके पति को धक्का मार दिया, जिससे मेरे पति की मौत हो गयी. गाडी संख्या जेएच 10 सीआर 3698 है. घटना की खबर मिलते ही पूर्व पंसस जगन्नाथ राय तथा विनोद सिंह मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग तथा ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा देने की मांग की है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version