सड़क दुघर्टना में गोमो के युवक की मौत

बलियापुर में रोड एक्सीडेंट में एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:45 AM

गोविंदपुर-बलियापुर रोड पर जगदीश गांव के पास हुई घटना.

बलियापुर

. गोविंदपुर-बलियापुर मार्ग पर जगदीश गांव के पास बुधवार को हाइवा के धक्के से बाइक सवार गोमो के गुनघसा निवासी मो शाहबुद्दीन के 24 वर्षीय पुत्र मो असजद की मौत हो गयी. मो असजद किसी काम से बलियापुर आया था और वह गोविंदपुर के रास्ते गोमो जा रहा था. इसी क्रम में वह बलियापुर की तरफ से आ रहे हाइवा (जीएच04के7697) की चपेट में आ गया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची और घायल मो असजद को एसएनएमएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा व अविवाहित था. बलियापुर पुलिस ने बाइक व हाइवा को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version