कोल्हर में ऑटो पलटने से एक की मौत, रिश्तेदार के निधन पर मिट्टी देने जा रहे थे ताराटांड़

ऑटो पलटने से मिट्टी मंजिल में जा रहे व्यक्ति की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 5:48 PM

टुंडी.

रिश्तेदार की मौत पर टेंपो से मिट्टी देने जा रहे लोगों से भरा टेंपो पलटने से मंगलवार दोपहर काशीटांड़ के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कदैंया, काशीटांड़ के जलील अंसारी (52) की बेटी की ससुराल ताराटांड़ (गिरिडीह) में उसके दादा ससुर का निधन हो गया था. उन्हीं को मिट्टी देने के लिए एक ऑटो से लोग जा रहे थे. इसी दौरान कोल्हर के आगे कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर ही ऑटो के अगले चक्का में एक बिल्ली आकर फंस गयी, जिससे ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने से जलील अंसारी दबकर बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें उठाकर उसी टेंपो से सीएचसी टुंडी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शोक प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version