0-मनियाडीह में एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त
मनियाडीह एक लाख घनमीटर बालू बरामद
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 1:43 AM
अभियान. टुंडी प्रखंड में अवैध बालू खनन को ले तीसरे दिन भी कार्रवाई, बराकर नदी से खनन कर चार-पांच स्थानों पर जमा कर रखा था बालू
-डीसी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने सर्रा में की छापेमारी, अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी
प्रतिनिधि, टुंडी.
अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. टुंडी प्रखंड में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध सोमवार को भी अभियान चलाया गया. जिला खनन टास्क फोर्स ने मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में अपराह्न 3.30 बजे लगभग एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त किया. बालू चार-पांच जगहों पर जमा कर रखा गया था. टुंडी बीडीओ सह अंचल अधिकारी शैलेंद्र चौरसिया की शिकायत पर मनियाडीह थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की देखरेख बालू छोड़ दिया है. बताते चलें कि उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया हुआ है. सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने टुंडी प्रखंड में मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा में चार-पांच जगहों पर छापेमारी कर एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त किया. कार्रवाई में टुंडी के बीडीओ सह अंचल अधिकारी शैलेंद्र चौरसिया, खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार और पुलिस के जवान शामिल थे. बालू अवैध रूप से खनन कर स्टॉक किया गया था. बताया जाता है कि यह बालू धनबाद, कतरास, राजगंज और तोपचांची इलाके में भेजा जाता था.
इनलोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
अवैध खनन, परिवहन व भंडारण में संलिप्त सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें आरिफ अंसारी, ललन राय, अरुण चौधरी, सिकंदर चौधरी, पप्पू राय, रज्जाक अंसारी तथा गुलाम अंसारी आरोपी बनाये गये हैं. सभी सर्रा गांव के रहनेवाले हैं.
मनियाडीह में जब्त वाहनों के मालिकों पर प्राथमिकी :
टुंडी. अवैध बालू की ट्रांसपोर्टिंग में संलिप्त तीन वाहनों के मालिकों और उसके चालकों पर मनियाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में शनिवार की रात दो वाहन पकड़े गये थे, जबकि एक फरार हो गया था. हाइवा जेएच 09डब्ल्यू 5936 के अलावा बालू लेने के लिए खड़ी जेसीबी बीआर 27जीए 1773 तथा एक अन्य जेसीबी, जो पंजीकृत नहीं है, पर अवैध बालू की ट्रांसपोर्टिंग का आरोप है. उसके चालक और मालिक पर टुंडी बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई के बाद मनियाडीह थाना क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. टुंडी थाना क्षेत्र के मधुरसा व लहरबाड़ी क्षेत्र में सुबह से ही ट्रैक्टर से बालू की ट्रांसपोर्टिंग बेरोक-टोक होती रहती है.