28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: सीएमपीडीआइ में ट्रांसफर कराने वाले कर्मियों को मिलेगा एक लाख रुपया

सीएमपीडीआइ में सामान्य मजदूर (श्रेणी-1) की आवश्यकता है. कोल इंडिया ने अधिसूचना जारी कर अनुषंगी कंपनियों के इच्छुक कर्मचारियों से आवेदन मांगे हैं. वहां जाने वाले कर्मियों को विशेष ट्रांसफर स्कीम के तहत कई तरह के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे.

धनबाद.

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआइ में ट्रांसफर कराने वाले कोलकर्मियों को बतौर प्रोत्साहन एकमुश्त एक लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही विभिन्न तरह के भत्ते की भी सुविधा देने की बात कही गयी है. इस बाबत कोल इंडिया प्रबंधन ने बीसीसीएल, इसीएल, सीसीएल समेत अन्य अनुषंगी कंपनियों के इच्छुक कर्मचारियों से आवेदन मांगे हैं. इस आलोक में शुक्रवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति व नियोजन) गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सीएमपीडीआइ में सामान्य मजदूर (श्रेणी-1) की आवश्यकता है. इसके लिए कोल इंडिया प्रबंधन ने 20 जून 2024 को ही अधिसूचना जारी कर कोलकर्मियों से आवेदन मांगे थे. उक्त योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, जो 31 अगस्त 2024 निर्धारित थी, अब उसे बढ़ा कर 15 नवंबर कर दिया गया है. योजना 15 नवंबर के बाद वापस ले ली जायेगी. इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा. कोल इंडिया प्रबंधन ने उक्त योजना के लिए कोल कंपनियों को व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया है.

विभिन्न श्रेणियों के 100 मैनपावर की जरूरत :

बता दें कि सीएमपीडीआइ में सामान्य मजदूर (कैट-1) की आवश्यकता है. कंपनी के परिचालन और रखरखाव गतिविधियों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 100 मैनपावर की जरूरत है. इनमें सीएमपीडीआइ रीजनल ऑफिस आसनसोल में 15 मैनपावर, रांची में 15, नागपुर में 15, बिलासपुर में 25, भुवनेश्वर में 15 व सिंगरोली में 15 मैनपावर की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें