आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शव उठाने नहीं दिया, हंगामा
बस्ताकोला
. झरिया-केंदुआ मुख्य मार्ग सिंह नगर पुल के समीप रविवार देर रात मालवाहक टेंपो संख्या जेएच10सीबी 1275 की चपेट में आकर साइकिल सवार सिंह नगर गोलाई निवासी धीरेंद्र शर्मा उर्फ़ गिरि (42) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद वहां काफी हंगामा हुआ. बताया जाता है कि तेज रफ्तार कोयला लदा हाइवा ने मालवाहक टेंपो को चकमा दे दिया. उससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झरिया चिल्ड्रन पार्क से अपने घर वापस जा रहे धीरेंद्र को चपेट में लेते हुए पलट गया. टेंपो पर सॉस लदा हुआ था. धीरेंद्र शर्मा का झरिया चिल्ड्रन पार्क के समीप सैलून है. वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर पत्थर लगाकर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि आये दिन इस मार्ग पर हाइवा परिचालन के कारण दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. कई बार जिला प्रशासन से हाइवा परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गयी, परंतु आज तक नहीं लगी. इससे पूर्व 10 फरवरी को छात्र की मौत हो गयी थी. अर्णव कुमार की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी थी. उस समय झरिया अंचल अधिकारी, बीसीसीएल प्रबंधन, झरिया थाना पुलिस के साथ स्थानीय लोगों से समझौता हुआ था कि सड़क की दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी, स्पीड ब्रेकर लगाया जायेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.इससे पूर्व भी इस मार्ग में करीब एक दर्जन दुर्घटनाएं कोयला लदा हाइवा परिचालन के कारण हो चुका है. देर रात तक स्थानीय लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया था. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी, पुत्री प्रीति कुमारी (16), प्रियंका कुमारी (14), पुत्र शुभम व सौरभ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.