Dhanbad News : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू
झारखंड शिक्षा परियोजना ने जरूरी निर्देश पर वार्षिक परीक्षा 2024-25 की तैयारी करायी जा रही है.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को तैयारी कराने को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए विषयवार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित बुधवार से शुरू हो गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने जरूरी निर्देश पर वार्षिक परीक्षा 2024-25 की तैयारी करायी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशु कुमारी ने जारी निर्देश में कहा है कि फरवरी में वार्षिक परीक्षा होनी है. जिन विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की कमी है, वहां ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी में अपेक्षित सहयोग दिया जाना है.
निर्धारित समय पर कक्षाओं का संचालन
: प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्य में जनवरी माह की गुरु गोष्ठी माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग से आयोजित करना है. गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों से विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता, आइसीटी व स्मार्ट क्लास, इंटरनेट की उपलब्धता आदि का आकलन करते ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए समय सारिणी तैयार की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है