24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news: निगम के 17 सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 28 को, रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला

नगर निगम के सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 28 फरवरी को होगी. इसमें भाग लेने के लिए संवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

धनबाद.

नगर निगम के 17 सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 28 फरवरी को होगी. ऑनलाइन बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए संवेदकों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. शुक्रवार को नगर निगम का पोर्टल (साइट) खुल गया है. www.mstcecommerce.com साइट पर जाकर 1180 रुपये शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ 10 प्रतिशत सिक्युरिटी मनी भी जमा करनी है. 27 फरवरी तक साइट खुली रहेगी. 28 फरवरी को अपराह्न 12 से लेकर शाम चार बजे तक ऑनलाइन बीडिंग होगी. पिछले साल सैरातों की जो बेस प्राइस थी, उसी बेस प्राइस से बीडिंग शुरू होगी. जो संवेदक सबसे अधिक की बीडिंग करेंगे, उन्हें सैरात दिया जायेगा. एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती होगी. भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से सैरातों की ऑन लाइन बिडिंग होगी.

कहां-कहां हैं नगर निगम के सैरात

कतरास बाजार हटिया स्थित पार्किंग एवं स्टॉल, लिलोरी पार्क पार्किंग, गुहीबांध बस पड़ाव सैरात, अंगारपथरा मौनी स्थित नदी किनारे ट्रैकर स्टैंड, सिटी सेंटर से जालान अस्पताल तक रोड के दोनों तरफ पार्किंग, बरटांड़ बस पड़ाव बैरियर, बिग बाजार सरायढेला सड़क के दोनों तरफ, हीरापुर हटिया के शेडो किरायेदार के स्थलों का छोड़कर जमीन पर बैठनेवाले खुदरा विक्रेताओं से दैनिक टोल वसूली, कोर्ट कैंपस धनबाद कोहिनूर मैदान, हीरापुर हटिया चौपाटी, पार्क मार्केट पार्क ग्राउंड, शांति भवन से टाटा मोटर्स तक एवं राजेंद्र मार्केट बैंक मोड़ कुआं से टाटा मोटर्स के सामने सड़क के दोनों ओर पार्किंग स्थल, झरिया टेक्सटाइल मार्केट रोड के दोनों तरफ पार्किंग, पुराना बाजार पानी टंकी चौपाटी, राजेंद्र मार्केट से ईश्वर लाल चावड़ा मैंशन मार्केट तक एवं नगर निगम गेट से लेकर ईश्वर लाल चावड़ा मेंशन मार्केट तक रोड के दोनों किनारे, परघाबाद बस-ट्रेकर-टेंपू पड़ाव, शहरपुरा नेहरू मैदान एवं सब्जी मार्केट गुरुद्वारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें