स्टांप फी का नहीं हो रहा ऑनलाइन वेरिफिकेशन, ठप रही 150 डीड की रजिस्ट्री
धीमी गति से झारभूमि चलने से काम रहा प्रभावित
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 1:37 AM
मुख्य संवाददाता, धनबाद,
जिले में जमीन की रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज सहित भूमि संबंधी सुधार कार्य सोमवार को भी प्रभावित रहा. हालांकि सोमवार को झारभूमि की ऑनलाइन सेवा शुरू हुई, लेकिन धीमी गति होने से कोई काम नहीं हो पाया. दूसरी ओर स्टांप फीस का ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं होने के कारण सोमवार को रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से ठप रहा. लिहाजा धनबाद व गोविंदपुर में प्रतिदिन होने वाले लगभग 150 डीड की रजिस्ट्री नहीं हो पायी. मंगलवार को स्टांप फी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन होता है, तो रजिस्ट्री होगी. सोमवार को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पहुंचे क्रेता-विक्रेता मायूस हो लौट गये. डीड राइटरों के अनुसार झारभूमि से रजिस्टर-2 व खतियान का वेरिफिकेशन होता है. शनिवार को झारभूमि पूरी तरह ठप थी. सोमवार को झारभूमि का ऑनलाइन सेवा शुरू हुई, लेकिन स्टांप फी का ऑन लाइन वेरिफिकेशन नहीं हो रहा था. विभागीय स्तर पर किसी तरह की सूचना नहीं मिलने के कारण क्रेताओं-विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.