डीएवी कोयला नगर मतदान केंद्र पर हुआ था महज 19.91 फीसदी मतदान
धनबाद के रिहाइशी इलाकों में मतदान का रहा हाल बुरा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 8:55 PM
विशेष संवाददाता, धनबाद,
धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 2019 में हुए चुनाव के दौरान रिहाइशी इलाकों में मतदान के प्रति मतदाताओं की उदासीन रवैया ने पूरे निर्वाचन आयोग का ध्यान खींचा है. धनबाद, झरिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी से भी कम मतदान हुआ. सबसे बुरी स्थिति डीएवी कोयला नगर में बने मतदान केंद्रों का रहा.
धनबाद में लो-टर्न आउट वाले बूथों की हालत :
सूत्रों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 297 जो डीएवी कोयला नगर में है, में केवल 19.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 296 में भी 20.38 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. जबकि इस स्थान पर बीसीसीएल का क्वार्टर है. बीसीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी ही यहां रहते हैं. सभी प्रबुद्ध मतदाता माने जाते हैं. इसी तरह मतदान केंद्र संख्या 435 मनोरंजन क्लब मुनीडीह में 22.15, मतदान केंद्र संख्या 353 डीएवी कुसुंडा में 31.41, प्राथमिक विद्यालय डायमंड क्रासिंग में 33.44, मैनेजर ऑफिस बेरा कोलियरी में 34.43 फीसदी मतदान हुआ था.
झरिया विस में लो-टर्न आउट वाले मतदान केंद्र :
झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 221 मध्य विद्यालय नार्थ कुजामा में 20.18 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 224 में 24.71 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में 25.65, मतदान केंद्र संख्या 15 प्राथमिक स्कूल खास भगतडीह में 27.47 तथा मतदान केंद्र संख्या 222 मध्य विद्यालय नार्थ कुजामा में 28.57 प्रतिशत मतदातओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
लो-टर्न आउट वाले बूथों पर रहेगा जोर :
जिला प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्र में लो-टर्न आउट वाले बूथों की सूची तैयार की है. ऐसे 50 बूथों की सूची तैयार की है जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था. इन मतदान केंद्रों पर स्वीप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए एक विशेष योजना बनायी गयी है. घर-घर जा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्हें मतदान का महत्व बताया जायेगा.