धनबाद में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. अब बाजार में सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन भी बिक रहे हैं. हालांकि सीएनजी फिलिंग प्वाइंट व चार्जिंग स्टेशन की कमी के कारण माह में मुश्किल से 30 से 35 सीएनजी व 05 से सात इलेक्ट्रिक वाहनों की ही बिक्री हो रही है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत थोड़ी अधिक है, लेकिन गाड़ी का माइलेज व मेंटेनेंस काफी सस्ता है. पॉल्यूशन कंट्रोल करने में सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन दोनों सहायक है. बाजार में लगभग 100 रुपये लीटर पेट्रोल व डीजल है, वहीं सीएनजी 70 से 72 रुपये किलो है.
Also Read : पलामू में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री देख दंग रह गए लोग, EVs के शो-रूम का लग गया तांता!
एवरेज की बात करें, तो सीएनजी से चलनेवाले वाहनों का माइलेज पेट्रोल व डीजल वाहनों की तुलना में आठ से 10 किलोमीटर अधिक होता है. इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री थोड़ी कम है. इसकी मुख्य वजह से धनबाद में सिर्फ दो चार्जिंग स्टेशन गोविंदपुर व बागसुमा में है.
कोलफिल्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा की माने, तो धनबाद में सात और पेट्रोल पंपों में सीएनजी का फिलिंग प्वाइंट खोलने की अनुमति मिल चुकी है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. धनबाद के लोगों को सीएनजी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
हर माह 30 सीएनजी वाहनों की होती है बिक्री
रिलायबल, टाटा मोटर्स व अन्य कंपनियां मिलाकर हर माह लगभग 35 सीएनजी वाहनों की बिक्री करती है. रिलायबल हर माह सीएनजी की 20 वाहन, तो टाटा मोटर्स वाहन बेचता है. इलेक्ट्रिक वाहन की स्थिति ठीक नहीं है. रिलायबल तीन से चार, तो टाटा मोटर्स सात से आठ वाहन की बिक्री होती है. अन्य ऑटो कंपनियों की भी इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री होती है.
धनबाद नगर निगम 12 जगहों पर खोलेगा फिलिंग प्वाइंट
नगर निगम शहर में 12 जगहों पर सीएनजी व चार्जिंग स्टेशन खोलेगा. इसके लिए 8.40 करोड़ का बजट तैयार किया गया है. पहले चरण में बरटांड़ बस स्टेशन, सिंदरी, झरिया व कतरास में फिलिंग प्वाइंट खोला जायेगा. यहां फिलिंग प्वाइंट होगा. यहां सीएनजी, इलेक्ट्रिक चार्जिंग व डीजल तीनों तरह का सुविधा होगी.
पड़ताल
- सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़े, तो नियंत्रित होगा वायु प्रदूषण
- जिले में मात्र 4 सीएनजी फिलिंग प्वाइंट्स, नहीं चल रहा काम
- गोविंदपुर व बागसुमा में है इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट
- चालू वित्तीय वर्ष में और सात पेट्रोल पंपों में मिलेगी सीएनजी फिलिंग की सुविधा