dhanbad news: पीजी होम साइंस के लिए अभी तक सिर्फ एक आवेदन मिला

बीबीएमकेयू में पीजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए 10 दिन हो गये हैं. अभी पीजी विभाग में नौ विषय ऐसे भी हैं, जिनमें नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं पहुंची है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:41 AM
an image

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए 10 दिन हो गये हैं. अभी विवि पीजी विभाग में नौ विषय ऐसे भी हैं, जिनमें नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं पहुंची है. इसमें होम साइंस विशेष के लिए अब तक सिर्फ एक आवेदन ही मिला है. जबकि लाइफ साइंस के सात, आर्ट्स एंड कल्चर के सात, उर्दू के छह, फिलॉसफी के पांच, एजुकेशन के चार, इंवायरमेंट एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के तीन, संस्कृत के दो और बांग्ला के लिए दो आवेदन मिले हैं. वहीं सबसे अधिक 281 आवेदन कॉमर्स के लिए मिले हैं. इसके बाद हिस्ट्री के 179, इंग्लिश के लिए 175 और पॉलिटिकल साइंस के लिए 128 आवेदन मिले हैं. वहीं कॉलेजों में सबसे अधिक एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में एमकॉम में नामांकन के लिए 107 आवेदन मिले हैं. विवि में पीजी में नामांकन के लिए अब तक 1657 आवेदन मिले हैं. इसमें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के 199, आरएसपी कॉलेज के लिए 83 और बीएस सिटी कॉलेज के लिए 36 आवेदन मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version