एसएनएमएमसीएच में मरीज के पास रहेंगे सिर्फ एक अटेंडेंट

अधीक्षक ने डॉक्टर समेत सभी स्टाफ को ड्रेस कोड व सफाई व्यवस्था की मॉनेटरिंग का निर्देश जारी किया है. कहा है कि मरीजों के बेड पर चादर नहीं मिलने पर मैनेजर व हेड नर्स पर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 1:29 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में लगातार मिल रही अव्यवस्था की शिकायतों को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गया है. इसे लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने चिकित्सक, एसआर, जेआर समेत विभिन्न श्रेणी के कर्मियों के लिए निर्देश जारी किया है. विभिन्न मामलों की देखरेख करने के लिए जवाबदेही भी तय की गयी है. वहीं निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास सिर्फ एक अटेंडेंट काे इंट्री देना है. नये नियम को प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेवारी वार्ड की हेड नर्स व अटेंडेंट की होगी. मरीजों के पास एक से ज्यादा अटेंडेंट होने पर हेड नर्स व अटेंडेंट को इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को देनी है. सुरक्षाकर्मी एक से ज्यादा अटेंडेंट को वार्ड से बाहर निकालेंगे. वहीं चिकित्सक, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट समेत अस्पताल के विभिन्न श्रेणी के स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आइडी कार्ड, एप्रोन व ड्रेस कोड के साथ तैनात रहने का निर्देश जारी किया गया है. विभिन्न विभागों के एचओडी इसकी मॉनेटरिंग करेंगे.

सफाई व्यवस्था को लेकर जारी किया गया विशेष दिशा निर्देश:

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया था. इसके बाद अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने विशेष निर्देश जारी किये हैं. इसकी मॉनेटरिंग की जिम्मेवारी विभिन्न विभागों के एचओडी को दी गयी है. सभी कर्मियों को समय पर ड्यूटी आना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

हर बेड पर बेडशीट देने का निर्देश:

प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने अस्पताल के सभी वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड पर बेडशीट मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसकी मॉनेटरिंग की जिम्मेवारी हॉस्पिटल मैनेजर व वार्ड के हेड नर्स को सौंपी है. निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

मरीजों व परिजनों से पैसे मांगने की शिकायत पर जायेगी नौकरी:

अस्पताल में आये दिन मरीजों व उनके परिजनों से विभिन्न कार्य के एवज में पैसे मांगने की शिकायतें अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचती है. इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने नया निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत पैसे मांगने की शिकायत मिलने व जांच में पुष्टि होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से हटा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version