DHANBAD NEWS : व्यापारियों का 54.17 लाख रुपये लेकर केवल संस के मालिक लापता
DHANBAD NEWS : पुराना बाजार दरी मोहल्ला स्थित केवल संस नामक कपड़ा दुकान के संचालक ब्रजेश सेठ, नवीन सेठ और उज्ज्वल सेठ 17 थोक वस्त्र विक्रेताओं के 54.17 लाख रुपये लेकर लापता है.
DHANBAD NEWS : धनबाद के पुराना बाजार दरी मोहल्ला स्थित केवल संस नामक कपड़ा दुकान के संचालक ब्रजेश सेठ, नवीन सेठ और उज्ज्वल सेठ 17 थोक वस्त्र विक्रेताओं के 54.17 लाख रुपये लेकर लापता है. शनिवार को जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने दोनों व्यापारियों को ढूंढने में सहायता करने की मांग एसएसपी से की है. साथ ही उपरोक्त तीन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया. एसएसपी ने मामले को लेकर बैंक मोड़ थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्रजेश सेठ, नवीन सेठ और उज्ज्वल सेठ ने धनबाद, करकेंद और झरिया के थोक वस्त्र विक्रेताओं से उधार में कपड़े लिए थे. बीते एक अक्तूबर से तीनों लापता हैं. इनकी दुकान में ताला लगा हुआ है. ये अपने हीरापुर स्थित घर पर भी नहीं हैं. तीनों ने करकेंद के रंजीत कुमार से 9.38 लाख, विनीता टेक्सटाइल से 1.22 लाख, श्रीबाला टेक्सटाइल से 2.19 लाख, तिरूपति सिंथेटिक्स से 1.11 लाख रुपये, श्रृष्टि टेक्सटाइल से 3.21 लाख, केके फैब्रिक से 9.29 लाख, मोती लाल खंडेलवाल से 44,146, आदित्य एंड कंपनी से 8.05 लाख, सिद्धि विनायक से 3.84 लाख, बद्री नारायण सुभाष कुमार से 2.72 लाख, रामेश्वर लाल पवन कुमार से 3.67 लाख, जे सिद्धार्थ कुमार से 30,048 और रानी सती टेक्सटाइल से 2.42, धनबाद के श्री निकेतन से 2.30 लाख, सीता टेक्सटाइल से 1.84 लाख और झरिया के तुलस्यान ट्रेडर्स से 2.14 लाख रुपये के कपड़े लिए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है