75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र ही दे सकेंगे यूजी सेम सिक्स, पीजी सेम फोर की परीक्षा
- बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों से मांगा छात्रों की उपस्थिति का रिकार्ड
वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2021-24) और पीजी सेमेस्टर फोर (सत्र 2022-24) की परीक्षा के लिए विवि परीक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इन दोनों परीक्षाओं में वही छात्र शामिल होंगे जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक होगी. विवि के परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों और पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों से छात्रों की उपस्थिति का रिकार्ड मांगा है. इससे कम उपस्थिति होने पर परीक्षा विभाग ऐसे छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक देगा.जुलाई में होगी परीक्षा :
यूजी सेमेस्टर सिक्स और पीजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा जुलाई माह के अंत में शुरू होगी. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की जायेगी. साथ ही मॉडरेशन का काम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है