16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन करने वाले प्रत्याशी की तीन गाड़ी ही समाहरणालय गेट तक जायेगी

लोकसभा आम चुनाव नामांकन कार्यक्रम के अवसर पर धनबाद में सुगम यातायात के लिए विशेष व्यवस्था

वरीय संवाददाता, धनबाद29 अप्रैल से 06 मई तक लोकसभा आम चुनाव नामांकन किया जायेगा और विभिन्न दल के नेता इस तिथि के बीच अपना नामांकन दर्ज करेंगे. इसे लेकर धनबाद पुलिस ने लोकसभा आम चुनाव नामांकन कार्यक्रम के अवसर पर धनबाद में सुगम यातायात के लिए विशेष व्यवस्था की हैं. इसमें निरंकारी चौक से मेमको मोड़ के रास्ते में नामांकन के दिन सुबह 10:00 से शाम 04:00 तक किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन नहीं होगा, सिर्फ जिनका आवासन/घर उस मार्ग पर पड़ता है उसको छोड़कर. जिन व्यक्तियों का आवासन स्थल मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के मध्य स्थित है, उनका आवागमन भी मेमकों मोड़ होकर नहीं बल्कि निरंकारी चौक होकर ही होगा. नामांकन करने आये उम्मीदवार के साथ आये वाहनों में से मात्र तीन वाहन ही मेमको मोड़ से समाहरणालय गेट तक जायेंगे. शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की तरफ जाने वाले आठ लेन (सर्विस लेन) में पार्किंग करेंगे. किसान चौक से मेमको मोड़ के तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ आ सकेंगे. उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ सर्विस लेन में, मेमको मोड़ से कुर्मिडीह तरफ सर्विस लेन में एवं निरंकारी चौंक से कुर्मीडीह चौक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे.

सीआरपीएफ के साथ केंदुआडीह पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : केंदुआ.

केंदुआडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत अलकुशा, कुस्तौर, बीएनआर नदी धौड़ा, केंदुआ बाजार, गोधर, कुसुंडा व काली बस्ती के मतदान केंद्रों के आस-पास के इलाके में केंदुआडीह पुलिस ने सीआरपीएफ बल के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस व सीआरपीएफ ने मतदान केंद्र के आस पास रहनेवाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए भयमुक्त हो मतदान करने का अपील की. फ्लैग मार्च में केंदुआडीह थाना के सब इंस्पेक्टर संजय राज मुंडा, एएस आइ रघुनाथ मिंज सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल के अलावे सीआरपीएफ बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें