दो करोड़ की लागत से बने वेंडिंग जोन में दो दुकान ही बसा पाया निगम

कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन में नहीं आ रहे ग्राहक

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:31 AM

कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन में नहीं आ रहे ग्राहक

संवाददाता, धनबाद.

निगम द्वारा कोहिनूर मैदान में दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया वेंडिंग जोन आज भी खाली है. वहां कुल 192 दुकानें हैं मगर सिर्फ दो दुकान ही आज के दिन में चल रही हैं, बाकी दुकानें खाली पड़ी हैं. नगर निगम पिछले कुछ दिनों से लगातार अभियान चलाकर सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को हटा रहा है. लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद ऐसे दुकानदार फिर से वहां अपनी दुकानें लगा रहे हैं, वे अपने निर्धारित जगह को छोड़ कहीं और जाने को तैयार नहीं है. निगम द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क पर लगायी गयी दुकानें हटाई गयीं, मगर निगम उन दुकानवालों को वेंडिंग जोन में बसाने में विफल रहा है. वेंडिंग जोन आज वीरान पड़ा है. वहां सिर्फ दो दुकानें चल रही हैं. उनका कहना है कि वहां ग्राहक आते ही नहीं हैं.

क्या कहते हैं वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले लोग :

आदर्श झा :

दुकान तो लगा रहें है मगर कमाई कुछ नहीं है. यहां ग्राहक भी नहीं आते हैं. अगर नगर निगम सभी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन में भेज दे तो ग्राहक भी यहां आने लगेंगे. ऐसे में दुकानदारी चल जाएगी.

राजेश :

अपने परिवार के साथ दो साल से यहां दुकान लगा रहे है. लेकिन हालत कुछ ठीक नहीं है. आस-पास से कभी-कभी एक-दो लोग यहां आ जाते हैं. ऐसे में परिवार चलना भी मुश्किल हो रहा है. निगम भी हम पर ध्यान नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version