Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल में बदला ओपीडी का समय

एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल के ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. ग्रीष्म व शीत काल में ओपीडी संचालन के लिए नये समय की घोषणा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:49 AM
an image

धनबाद.

एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल के ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. ग्रीष्म व शीत काल में ओपीडी संचालन के लिए नये समय की घोषणा की गयी है. इस संबंध में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

गर्मी में सुबह आठ बजे चलेगा ओपीडी

नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रीष्म काल में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक दिन पाली की ओपीडी का संचालन होगा. वहीं दोपहर की पाली में अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी चलेगा. इसी तरह शीत काल में सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा दोपहर की पाली में शाम चार बजे से छह बजे तक आपीडी का संचालन होगा. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज की ओर से सभी मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है. बता दें कि अबतक एसएनएमएमसीएच में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे व दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ओपीडी चलता था. वहीं सदर अस्पताल में सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक ओपीडी का संचालन होता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version