धनबाद.
नवरात्र पर धनबाद शहर से लेकर सुदूर गांवों तक का माहौल भक्तिमय हो गया है. बुधवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. माता का दिव्य दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे. घर, मंदिर व पंडालों में मां की विधि-विधान से पूजा की जा रही है. जय मां शेरावाली जैसे भजनों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. शहर के कोने-कोने में पंडाल सजाये गये हैं. सड़कें व गलियां रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हैं. रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक मूर्तियां और भव्य आयोजन श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं. हर पंडाल में भक्तजनों की लंबी कतारें दिख रही हैं. बारी-बारी से भक्त मां का दर्शन-पूजन कर रहे हैं. हीरापुर स्थित हरि मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा को देखने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मां दुर्गा की कृपा से सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे, यही कामना हर भक्त कर रहे हैं. भक्तों में जबरदस्त उमंग व उत्साह दिख रहा है. शहर के कई पूजा पंडालों के आसपास लगे मेले में पारंपरिक व्यंजनों से लेकर खिलौने तक की दुकानें सजी हैं, जो बच्चों और बड़ों सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.आज हो सकती है बारिश:
धनबाद के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई. सुबह से ही आसमान में बादलों का आना-जाना जारी था. अपराह्न करीब तीन बजे अचानक गर्जना होने लगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि तापमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है