नेशनल स्पेस डे पर आइआइटी आइएसएम में ओपन टॉक
आइआइटी आइएसएम में नेशनल स्पेस डे के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को ओपन टॉक का आयोजन किया गया. इसमें देश के जाने माने खगोलशास्त्री समीर धुद्रे ने छात्रों को संबोधित किया.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में नेशनल स्पेस डे के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को ओपन टॉक का आयोजन किया गया. इसमें देश के जाने माने खगोलशास्त्री समीर धुद्रे ने छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन न्यू एकेडमिक कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम में किया गया था. इसमें समीर धुद्रे ने अंतरिक्ष व खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की. एक घंटे से अधिक की बातचीत के बाद प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान उन्होंने प्रमुख अंतरिक्ष अभियानों का विस्तृत विवरण दिया. चंद्रयान, मंगलयान सहित देश की आगामी परियोजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने गिरावली वेधशाला समेत देश की विभिन्न वेधशालाओं का विवरण दिया. भारत की पहली मल्टीवेवलेंथ अंतरिक्ष वेधशाला एस्ट्रोसैट का विवरण भी दिया. श्री धुद्रे पिछले दशकों से कई शैक्षिक और आउटरीच गतिविधियों के समूह में रहे हैं. एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआइ), थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी), लेजर जैसे संगठन इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्ज़र्वेटरी (एलआइजीओ) भारत, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय खगोलीय संघ (आइएयू), बड़े पैमाने पर शैक्षिक कार्यक्रम डिजाइन करने का प्रयास कर रहे हैं. नेशनल स्पेस डे 2024 को मनाने के लिए संस्थान में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है