Dhanbad News: आगयुक्त ओबी स्लाइडिंग से ऑपरेटर झुलसा, मजदूरों ने काम बंद कराया

Dhanbad News: अग्नि प्रभावित हिल टॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में काम के दौरान हुई घटना. घायल ऑपरेटर बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:35 AM
an image

घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त मशीन.Dhanbad News: अग्नि प्रभावित हिल टॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में काम के दौरान हुई घटना. घायल ऑपरेटर बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर.

Dhanbad News:बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की कनकनी कोलियरी में संचालित हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रविवार को अग्नियुक्त ओबी स्लाइड करने से पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान बुरी तरह झुलस गया. ऑपरेटर का हाथ, पैर व शरीर के आगे का हिस्सा जल गया. घायल ऑपरेटर को तत्काल धनबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से से बोकारो रेफर किया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने सुरक्षा को लेकर कंपनी का काम बंद करा दिया है. मजदूरों ने कंपनी के तेतुलमुड़ी साइड में भी काम बंद करा दिया है. संयुक्त मोर्चा ने मजदूरों के आंदोलन का समर्थन किया है. संयुक्त मोर्चा नेता कांग्रेस के जिला सचिव इम्तियाज अहमद, रोशन पासवान, भाजपा नेत्री गीता सिंह, झामुमो नेता रॉकी चौरसिया ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन को मजदूरों की जान की परवाह नहीं है. कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से घटना हुई है. मामले में कंपनी पर केस दर्ज होना चाहिए. कंपनी द्वारा जर्जर मशीनें चलायी जा रही है. डीजीएमस के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. हिल टॉप आउटसोर्सिंग अग्नि प्रभावित परियोजना है. यहां कोयले में आग लगी है. आये दिन आग व धुआं निकलता रहता है.

कैसे हुई घटना

रविवार को प्रथम पाली में दिन 12 बजे कनकनी हिल टॉप के फेस में मुन्ना चौहान अपनी पीसी मशीन से गर्म कोयला पानी में डूबाकर हाइवा में लोड कर रहा था. ओबी स्लाइड कर पीसी मशीन व ऑपरेटर मुन्ना के शरीर पर गिर गया. इससे ऑपरेटर बुरी तरह झुलस गया. वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे दूसरे वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया.

ऑपरेटर का कंपनी करा रहा इलाज : प्रबंधक

इस संबंध में हिल टॉप आउटसोर्सिंग के प्रबंधक अंजय सिंह ने कहा कि अग्नि प्रभावित स्थल पर कोयला खनन के दौरान ओबी स्लाइड करने से भारी मात्रा में गर्म पानी पीसी मशीन ऑपरेटर के ऊपर में गिर गयता. इससे वह झुलस गया है. कंपनी द्वारा उसका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए कंपनी का काम बंद कर दिया गया है. कंपनी द्वारा असुरक्षित तरीके से काम नहीं किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version