संडे ड्यूटी का कोटा घटाने पर ऑपरेटर हुए गोलबंद

संड ड्यूटी को लेकर गोलबंद हुए ऑपरेटर

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:44 AM

अगले संडे को फिर से चक्का जाम की चेतावनी. बाघमारा.

बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कर्मियों की संडे ड्यूटी का कोटा घटाने के विरोध में विभिन्न मशीनों के ऑपरेटर गोलबंद हुए. विरोध के कारण रविवार को रा पाली में कोयले का डिस्पैच बाधित रहा. उसके चलते उत्पादन भी प्रभावित रहा. संडे प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी का कोटा बढ़ाने का लिखित तौर पर आश्वासन नहीं दिये जाने पर संयुक्त मोर्चा ने मामले को गंभीरता से ली है. वही ऑपरेटरों ने कोटा नहीं बढ़ाने पर अगले संडे को फिर से कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. ऑपरेटरों का कहना है कि प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने देंगे. आचार संहिता के कारण पांचों ट्रेड यूनियन इस मुद्दे पर खुलकर विरोध प्रदर्शन करने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन हॉलपैक, शॉवेल, डोजर, ड्रील एवं ड्रेगलाइन मशीन के ऑपरेटर खुलकर विरोध कर रहे हैं. ऑपरेटरों का कहना है कि हक और अधिकार लेकर ही दम लेंगे. मेहनत करने वाले ऑपरेटरों को संडे ड्यूटी नहीं मिलना सरासर अन्याय है. कोलियरी प्रबंधन इस मुद्दे पर शीघ्र डिसीजन लेने में असमर्थ है. पीओ का कहना है कि वरीय प्रबंधन का आदेश मिलने पर इस पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version