14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौंरा में मेगा प्रोजेक्ट में काम चालू करने का विरोध, लौटे कर्मी

बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र की मेगा परियोजना सी टू पैच के चालू होने के साथ ही परियोजना से सटे भौंरा 6 नंबर व 16 नंबर मुहल्ला के लोगों का विरोध शुरू हो गया है.

पहले पुनर्वास देने की मांग कर रहे थे प्रभावित लोग

झरिया.

बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र की मेगा परियोजना सी टू पैच के चालू होने के साथ ही परियोजना से सटे भौंरा 6 नंबर व 16 नंबर मुहल्ला के लोगों का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार की सुबह आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा जैसे ही भौंरा 6 नंबर रहमत नगर के समीप मशीन लगाकर काम शुरू किया गया, काफी संख्या में महिला, पुरुष व युवक कार्यस्थल पर पहुंच गये और काम का विरोध करने लगे. लोगों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन यहां रहने वाले लोगों को पहले सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित कराए, उसके बाद ही मोहल्ला के समीप परियोजना का काम चालू करे. सूचना पाकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समर्थक सुबोध सिंह, शिव प्रकाश सिंह, शेख अमजद अली पहुंचे और लोगों का समर्थन करते हुए नये पैच का काम को बंद कराया. इधर, लोगों का आक्रोश देख आउटसोर्सिंगकर्मियों ने उक्त स्थल से पोकलेन मशीन व हाइवा को हटा लिया. लोगों का कहना था कि मुहल्ला से सटी परियोजना का काम चलने से धूलकण व ब्लास्टिंग से लोगों को काफी परेशानी होगी. विधायक समर्थक सुबोध सिंह ने कहा कि जबतक परियोजना से सटे घरों के लोगों का पुनर्वास नहीं हो जाता, परियोजना का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. इधर, भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय से उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें