संयुक्त मोर्चा ने की नारेबाजी, प्रबंधन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोपनिजी कंपनी का विरोध करते संयुक्त मोर्चा के सदस्य.
फुलारीटांड़.
खरखरी कोलियरी में गुरुवार को प्रबंधन के साथ हिलटॉप कंपनी के आये अधिकारियों के साथ चानक के अंदर का निरीक्षण की सूचना पर मजदूर आक्रोशित हो गये. मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नारेबाजी की. मजदूरों का आक्रोश अधिकारी वहां से खिसक गये. आक्रोशित मजदूरों ने अन्य लोगों को चानक के गेट से बाहर निकाल दिया. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मजदूरों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह से डीजीएमएस द्वारा चानक में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था का हवाला देते हुए मजदूरों को चानक के अंदर जाने पर रोक लगायी गयी थी. उसके बाद से मजदूर चानक के अंदर नहीं गये. एक सप्ताह से उत्पादन भी ठप है. वहीं प्रबंधन निजी कंपनी के लोगों को चानक के अंदर निरीक्षण करवा रहा है. जो सरासर गलत है. इस दौरान आयोजित सबा में बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि प्रबंधन साजिश के तहत गुपचुप तरीके से एमडीओ कंपनी को फायदा पहुंचाने की नीयत से खरखरी कोलियरी में निरीक्षण करवा रहा है, जबकि प्रबंधन ने लिखित समझौता में कहा था कि मोर्चा के साथ सकारत्मक वार्ता के बाद ही प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा. मोके पर घनश्याम यादव, अंजय महतो, याकूब अंसारी, भवानी सेन, बड़ा बाबू तिवारी, ठाकुर महतो, श्याम यादव, जोगी महतो, बाबूलाल, संजय महथा, अप्पू चटर्जी, भगीरथ मंडल, सुखदेव राम, अजय बेलदार, वासुदेव मुखर्जी, विजय महतो, रंजीत कुर्मी, राजकुमार हरिजन, राजेश मोहली, प्रह्लाद महतो, सीताराम रवानी, वासुदेव रविदास, ऋषिकेश पांडेय, किशुन रवानी, अर्जुन महतो, कुद्दूस अंसारी, सुगंध रविदास, निताई साव, बैजनाथ रविदास, दीपक शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है