बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन
झरिया.
बीसीसीएलबस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता आइआइटी आइएसएम के पूर्व विभागाध्यक्ष व प्रबंध अध्ययन विभाग के प्रो प्रमोद पाठक ने कहा कि हिंदी ही भारत की लोकप्रिय भाषा है. हम अंग्रेजी को ही ज्ञान का परिचायक समझ लेते हैं. कोई भी भाषा केवल अभिव्यक्ति की माध्यम होती है. दुनिया की तमाम देशों में उनकी अपनी भाषा को ही महत्व दिया जाता है. आज यूरोप व एशिया की तमाम देशों में विज्ञान, चिकित्सा, तकनीकी व प्रबंधन की पढ़ाई वहां की भाषाओं में होती है. अंग्रेजी के संबंध में हीनता ग्रंथी को त्यागना आवश्यक है. विशिष्ट वक्ता बीसीसीएल मुख्यालय के दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक (राजभाषा) ने उपस्थित प्रतिभागियों से राजभाषा संबंधी लक्ष्यों और दायित्वों के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्ताकोला जीएम जेसी राय ने कहा कि आज आइटी व एआइ के युग में हिंदी में काम न कर पाने की कोई वजह नहीं बची है. आज तमाम उपयोगी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, इनकी मदद से हिंदी में काम करना बहुत आसान हो गया है. गोष्ठी को राजापुर के पीओ देवेंद सिंह ने संबोधित किया. स्वागत भाषण नागेंद यादव ( क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बस्ताकोला क्षेत्र) और धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार लिपिक दोबारी कोलियरी ने किया. संचालन नरेंद्र कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है