11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : 117 नवनियुक्त कर्मियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बीसीसीएल के गौरव को बनाये रखने व कंपनी के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

बीसीसीएल के नवनियुक्त 117 कर्मियों के लिए दो दिवसीय परिचय, इंडक्शन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने किया. उन्होंने कहा कि दोस्तों के दुख में दुखी होने से ज्यादा कठिन दोस्तों की खुशियों में खुश होना है. जिसने यह सीख लिया, वह वास्तव में सफल है. उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को बीसीसीएल के गौरव को बनाये रखने व कंपनी के विकास में योगदान देने का आह्वान किया. पहले दिन डीपी के अलावा प्रबंधक (कार्मिक) शेख माशूक व विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण ने प्रतिभागियों को सत्यापित आदेश और अनुशासनात्मक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (मानव कल्याण) एसके सिंह, आरएन विश्वकर्मा, आरके साहा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के एपीएम भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें