हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराया गया ओआरएस

एक-दो दिन में स्वास्थ्य केंद्रों में बंटने लगेगी ओआरएस

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 1:25 AM

धनबाद.

हीट वेव को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ओआरएस की खरीदारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर ओआरएस की खरीदारी की गयी है. चुनाव के बाद टेंडर के जरिए ओआरएस की खरीदारी की जायेगी. सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. बता दें कि जिले में पड़ रही गर्मी और हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य मुख्यालय गंभीर है. हीट वेव को देखते हुए इससे बचाव व पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा कराने का निर्देश मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है. इसके तहत जिला अस्पतालों के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. हीट वेव के मरीजों को तत्काल राहत देते हुए अस्पताल पहंचाने के लिए क्यूआरटी का गठन का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version