आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, डीसी का आदेश
धनबाद : समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को 14 अप्रैल से न्यूनतम कर्मियों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी अमित कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि 23 मार्च 2020 से राज्य में लॉक डाउन है. इस दौरान अधिकांश कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित हैं तथा संबंधित कार्यालय या शाखा बंद […]
धनबाद : समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को 14 अप्रैल से न्यूनतम कर्मियों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी अमित कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि 23 मार्च 2020 से राज्य में लॉक डाउन है. इस दौरान अधिकांश कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित हैं तथा संबंधित कार्यालय या शाखा बंद है. ऐसे में महत्वपूर्ण कार्यों के संपादन में कठिनाई हो रही है. उपायुक्त ने समाहरणालय तथा अन्य सरकारी कार्यालयों को न्यूनतम कर्मियों के साथ खोल कर महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन करने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. साथ ही नगर आयुक्त से समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों की साफ-सफाई एवं उसे सेनिटाइज करने का अनुरोध किया है.