उमस भरी गर्मी में बिजली, पानी संकट से हाहाकार

गणेशपुर वन सर्किट तीसरे दिन भी ब्रेक डाउन, दिन भर आती-जाती रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:16 AM

संवाददाता, धनबाद,

धनबाद में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानियों को बिजली, पानी संकट ने और बढ़ा दिया है. जिले में बिजली संकट से लोग परेशान हैं. लोड कम होने के बाद भी पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े फीडरों से दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा. सबसे अधिक संकट कुसुम विहार फीडर क्षेत्र में रहा है. बिजली संकट के कारण हर वर्ग के लोग परेशान हैं. बिजली संकट के कारण जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, वहीं व्यापारियों का कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. पुटकी यार्ड से जुड़े गणेशपुर वन सर्किट तीसरे दिन भी ब्रेक डाउन रही है. इसी फीडर से मनईटांड़ सबस्टेशन को पावर मिलता है. ऐसे में दूसरे सर्किट से पावर लेकर इलाकों में बिजली सप्लाई की जा रही है. डीवीसी की ओर से खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुश्किल से 17 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली :

जिले के सबस्टेशनों से 24 घंटें में 17 घंटे भी मुश्किल से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. बिजली विभाग का हर एक फीडर क्षेत्र में संकट है. कहीं फ्यूज कॉल के कारण, तो कहीं उपभोक्ताओं के कनेक्शन में आयी खराबी को दूर करने के लिए लाइन को बंद करना पड़ रहा था.

सरायढेला इलाका का हाल बेहाल :

बिजली संकट के कारण सरायढेला इलाकों का हाल बेहाल है. आधे से एक घंटे बिजली रहती, नहीं कि आधे से एक घंटे के लिए गुल हो जा रही थी. दिन भर बिजली संकट के बाद रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली है. सरायढेला इलाके में सुबह छह से सात बजे तक, दिन में 11.25 से 12 बजे तक, दोपहर 1.15 से 1.40 बजे तक, 4.10 से 4.25 बजे तक, शाम में 5.25 से 5.45 बजे तक, 6.30 से 6.40 बजे तक और रात में 7.50 से 8.15 बजे तक बिजली गुल रही है.

पथराकुल्ही में क्षतिग्रस्त पोल लगा बहाल की गयी बिजली :

पथराकुल्ही से जीएन कॉलेज जाने वाले रास्ते में 31 मई को आंधी के कारण 20 पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे. तार टूट गये थे. इस कारण तीन ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति प्रभावित थी. बिजली विभाग की ओर से पोल लगाने और तार की मरम्मत करने के बाद इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version