Dhanbad News:बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परघा-बरमसिया रानी रोड स्थित कुसमाटांड़ मोड़ पर वर्ष 2007 में तत्कालीन सांसद ददई दूबे के मद से निर्मित शहीद मनींद्रनाथ मंडल गेट को सोमवार की रात अज्ञात तत्वों ने ध्वस्त किया. इससे आक्रोशित सूड़ी समाज व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह हंगामा किया. करीब डेढ़ बजे ग्रामीणों, मंडल समाज, झामुमो, मासस, माले, कांग्रेस, भाजपा, जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने झरिया-बलियापुर रोड को जाम कर धरना पर बैठ गये. सूचना मिलते ही बलियापुर थानेदार आशीष भारती दलबल के साथ पहुंचे और वार्ता की. करीब दो घंटे बाद जाम हटा. इस दौरान वाहनों की लाइन लग गयी थी.
लिखित शिकायत देने पर होगी कार्रवाई : थानेदार
थाना प्रभारी आशीष भारती को लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. जाम में धर्मजीत सिंह, पिंकी देवी, उषा महतो, युद्धेश्वर सिंह, बेंगू ठाकुर, शहीद मनींद्रनाथ मंडल के पुत्र सत्यजीत मंडल, राजू महतो, राधेश्याम रजक, रामू मंडल, मंडल समाज के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, आशीष महतो, मधुसूदन मोदक, सुनील कुमार महतो, शेैलेन मंडल, गोपाल महतो, गोउर मंडल, जीतू मोदक, सपन बनर्जी, परितोष मंडल, नयन ठाकुर, प्रेम महतो, परमेश्वर महतो, हरे कृष्ण रवानी, विनोद गोराई, अनिल महतो, उत्पल मंडल, रूपेश मंडल, बिरेंची सिंह, राजा बाबू, काशीनाथ मंडल, मानिक मंडल, विजय मंडल, बादल मोदक आदि थे.
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के ठेकेदार पर गेट तोड़वाने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एक ठेकेदार पर गेट को तोड़वाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विभाग के एक ठेकेदार ने कुसमाटांड़ पंचायत की मुखिया अंजना महतो के पति सुनील महतो से कई बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मर ले जाने के लिए गेट तोड़ने व बाद में बनवा देने की बात कही थी.
10 दिनों में गेट गेट को नहीं बनाया गया, तो होगा आंदोलन : रेखा मंडल
इधर, शहीद मनींद्रनाथ मंडल की पत्नी रेखा मंडल ने कहा कि साजिश के तहत गेट को तोड़ा गया है. 10 दिनों के अंदर फिर से गेट को नहीं बनाया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया जायेगा. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, बलियापुर की प्रमुख पिंकी, जिप सदस्य उषा महतो ने घटना की निंदा करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है