Dhanbad news :आउटसोर्सिंग संचालक व बीसीसीएल जीएम प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad news :आउटसोर्सिंग संचालक व बीसीसीएल जीएम प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:29 PM

Dhanbad news : बरारी पांच नंबर धौड़ा निवासी अशोक सोनार के पुत्र अखिलेश कुमार (20) का पिछले दिनों बरारी आउटसोर्सिंग कंपनी में ओबी गिरने से पैर कट जाने के मामले में मंगलवार को जोड़ापोखर थाना में आउटसोर्सिंग संचालक व लोदना जीएम सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आउटसोर्सिंग संचालक कुंभनाथ सिंह, एलबी सिंह, लोदना महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती, एके पांडेय, हेमंत पासवान व जीएम के सहयोगी पर मामला दर्ज किया है. शिकायत में कहा है कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे लोदना महाप्रबंधक कार्यालय मिलने के लिए गया तो गेट में घुसने नहीं दिया गया. जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है.

शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत

जमुआटांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं के अभिभावक कालीचरण दास व दुर्गा चरण दास ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त व डीएसइ से शिकायत की है. इस संबंध में बीइइओ अशोक पाल ने बताया कि 60 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने दिया जा रहा है. फॉर्म भरने से वंचित हो रहे वैसे छात्र-छात्राओं के अभिभावक गलत आरोप लगा रहे हैं.

फायरिंग मामले में पुलिस को नहीं मिला साक्ष्य

तेतुलमारी थाना क्षेत्र के गया पुल के समीप चल रहे रेलवे के शिवम ऑन वेड साइट के समीप सोमवार की शाम फायरिंग की सूचना के बाद तेतुलमारी पुलिस को कोई अता-पता नहीं चला. पुलिस ने सुभाष चौक व शक्ति चौक के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की. उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव ने कहा कि गोली चलने जैसी कोई घटना की जानकारी नहीं है, और न ही किसी ने शिकायत की है. शिकायत आती है तो कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version