– नियोजन को लेकर आउटसोर्सिंग का कार्य किया ठप

नियोजन को लेकर किया गया आंदोलन

By Prabhat Khabar Print | June 8, 2024 7:36 PM

तेतुलमारी. तेतुलमारी कोलियरी में संचालित एलएलपी प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में चंदौर बस्ती के ग्रामीणों ने शनिवार को नियोजन की मांग को लेकर आजसू के बैनर तले आउटसोर्सिंग का कार्य ठप कर दिया. आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि तेतुलमारी कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी आये एक वर्ष हो गया है. लेकिन कंपनी यहां के लोगों को नियोजन नहीं देकर बाहरी लोगों को नियोजन दे रही है. नियोजन मांगे जाने पर टालमटोल किया जाता है. करीब तीन घंटे बाद कंपनी के राहुल कुमार ने कंपनी के वरीय लोगों से दूरभाष पर ग्रामीणों की बात करायी, जिसमें एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उसके बाद काम चालू हुआ. आंदोलन में शेखर वर्मा, दीपू वर्मा, चंदन वर्मा, सूरज वर्मा, उमेश बाउरी, संतोष सोनार, नीतेश वर्मा, प्रशांत वर्मा, विपुल वर्मा, विकास बाउरी, अमित वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version