13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : 60 स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

DHANBAD NEWS : सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स ने किया शिक्षक मेधा सम्मान समारोह का आयोजन

DHANBAD NEWS : सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स ने किया शिक्षक मेधा सम्मान समारोह का आयोजन

वरीय संवाददाता, धनबाद.

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स धनबाद चैप्टर की ओर से ‘डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक मेधा सम्मान समारोह 2024’ का आयोजन किया गया. मौके पर धनबाद के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त 60 स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इनके साथ ही 60 स्कूलों के प्राचार्यों एवं सहोदया समूह के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंफर निदेशक प्रो अरविंद मिश्र, विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी अजीत कुमार व डीएसइ आयुष कुमार एवं सहोदया समूह के पदाधिकारियों ने डॉ एस राधाकृष्णन के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

शिक्षा को नयी ऊंचाई की ओर ले जाने का प्रयास :

इसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सह सहोदया स्कूलस कॉम्प्लेक्स की अध्यक्ष डॉ सरिता सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया जा रहा है. सहोदया समूह शिक्षा के क्षेत्र को नयी ऊंचाई की ओर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाएं :

मुख्य अतिथि प्रो अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक का उचित मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों को शिक्षित करने साथ-साथ उसे धैर्यवान, अनुशासित और विवेकशील बना चुनौतियों का सामना करना सिखाता है. अब समय आ गया है कि अब हम शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाएं. इसलिए शिक्षा से जुड़े सभी लोगों को नवीनतम संसाधनों के साथ आगे आना होगा.

हर सफल व्यक्ति पीछे शिक्षक की भूमिका :

सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि हर सफल व्यक्ति एवं सफलता के पीछे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्य निर्वहन में सतत प्रयत्नशील रहने का आग्रह भी किया. वहीं डीएसइ आयुष कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं आदर्श समाज निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षकों की है. द्वारका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी के प्राचार्य व सहोदया समूह के उपाध्यक्ष(लेखा) मदन कुमार सिंह ने संगठन के विकास क्रम एवं उपलब्धियों की जानकारी दी. बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य सह उपाध्यक्ष समन्वय प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं बड्स गार्डन स्कूल के विद्यार्थियों ने योगनृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में रूना दुबे (सचिव कार्यक्रम), राजेश कुमार (सचिव संचार), एचके ठाकुर (सचिव मीडिया एवं जनसंपर्क) एवं डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर के प्राचार्य सह पूर्व अध्यक्ष एनएन श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें