ओवरममैन पिटाई मामला : शिमलाबहाल में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद काम शुरू

पिटाई मामले में त्रिपक्षीय वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:41 AM

शिमलाबहाल कोलियरी में ओवरमैन सियाराम पासवान व तीन कर्मियों की पिटाई को लेकर फोर पिट में शनिवार को ग्रामीण, यूनियन व कर्मियों के बीच बैठक हुई. बैठक में गहमागहमी बनी रही. ग्रामीणों ने ओवरमैन व कर्मियों की पिटाई को लेकर खेद प्रकट किया. आश्वस्त किया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. इस समझौते के बाद कर्मी अपनी ड्यूटी पर लौट गये. इसके बाद क्षेत्र में बिजली पानी की आपूर्ति बहाल हो गयी. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यहां गार्ड की लापरवाही से यहां चोरी होती है. भाजपा नेता श्रवण राम ने कहा कि डेढ़ फीट केबल काटकर बिजली पानी आपूर्ति ठप करना पेशेवर चोर का नाम नहीं है, बल्कि एक विशेष व्यक्ति के इशारे पर किया गया कार्य है. बैठक में जश्रसं नेता अमर सिंह, रघुनंदन सिंह, संजय राय, सुबल कुमार, दिगंबर चौहान,जमसं के हरेराम सिंह, संतोष सिंह व भाजपा के श्रवण राम सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version