ॐ साईं धाम शनिदेव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली पालकी यात्रा

काकर आरती, रुद्राभिषेक, पूजन, हवन व संध्या महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान समापन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:57 AM

पुटकी.

श्रीनगर पुटकी स्थित ॐ साईं धाम शनिदेव मंदिर का 11वें दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन रविवार को साईं बाबा का नगर भ्रमण व पालकी यात्रा निकाली गयी. साईं बाबा को पालकी में सुसज्जित कर पुटकी बस्ती, पुटकी बाजार, पुटकी मोड़, सियालगुदारी मोड़ होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे. संध्या में आरती की गयी. दूसरे दिन सोमवार को सुबह से धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होगा. इसमें काकर आरती, रुद्राभिषेक, पूजन, हवन व संध्या महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान समापन होगा. नगर भ्रमण में कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र सिन्हा, सचिव रोशन मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती, सुप्रभात कुमार, कपिलदेव पासवान, मनीष सिंह, गौतम घोष, राजू घोष, दारोगा शर्मा, राकेश बनर्जी, उत्तम चौधरी, पूनम अंबष्ठ, छबि चक्रवर्ती, सुषमा देवी, शैल सिन्हा, बबिता देवी, अमृता अम्बष्ट, सोमा चक्रवर्ती आदि शामिल थे.

विभिन्न जगहों पर हुई हैप्पीनेस कार्यशाला :

धनबाद. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर की 68वीं जयंती के अवसर पर अनुयायियों ने सेवा कार्य किये. दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, फिनस्क्वायर अपार्टमेंट लुबी सर्कुलर रोड और धैया टीएओल सेंटर रैमसन रेसिडेंसी मे हैप्पीनेस कार्यशाला हुई. इसमें करीब 30 नये लोग लाभान्वित हुए. नेतृत्व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक विभु गौतम, सोनाली सिंह, सोनी कुमारी और मयंक सिंह ने किया. कार्यशाला को सफल बनाने में डाक्टर सरिता सिन्हा, झुंपा चटर्जी, इंदु कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 13 मई को गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर जी 68 वर्ष के हो जायेंगे. मौके पर अनुयायियों ने विभिन्न सेवा कार्य करने का निर्णय लिया. रविवार को लालमणि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के बीच समय बिताया गया. उन्हें सेवा दी गयी. संध्या साढ़े छह बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर सरिता सिन्हा के निवास पर सत्संग और प्रसाद का प्रबंध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version