कोयला नगर साईं मंदिर से निकली पालकी यात्रा

पालकी यात्रा में उत्साहित भक्तों में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने बैंड पार्टी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 2:20 AM

साईं मंदिर कोयला नगर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा की पालकी यात्रा कोयला नगर से लेकर चूना गोदाम तक निकाली गयी. पालकी यात्रा में उत्साहित भक्तों में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने बैंड पार्टी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. सुबह से बाबा का पूजन 56 प्रकार के भोग और भोग वितरण किया गया. कार्यक्रम में झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीआइजी सीआइएसएफ, आनंद सक्सेना, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार, रतन कुमार टिकीं, विक्की बादशाह, रवि रसीला, अजय केसरी, मुन्नी, राजीव घोष, सुनील मंडल, उमाशंकर सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी तूफानी बाबा मनीष सिंह पूजा में शामिल थे.

यह भी पढ़ें

रीजेनल बास्केटबाल टूर्नामेंट में जमशेदपुर को दोहरा खिताब

धनबाद.

डी-नोबिली डिगवाडीह की ओर से अयोजित 26वें रीजनल बास्केटबाल टूर्नामेंट में अंडर-14 बालक वर्ग में जमशेदपुर जोन ने रांची जोन को 31-19 अकं से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. तीसरे स्थान के लिए धनबाद जोन ने भागलपुर जोन को 28-26 अकं से हराकर कांस्य पदक जीता. अंडर-17 बालक वर्ग में जमशेदपुर जोन ने रांची को 46-31 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेपी सिंह , हरभजन सिंह तथा डाॅ शाहनवाज अनवर को स्कूल के प्रधानाचार्य सीएस फ्रांसिस ने मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एंटीना फ्रांसिस, आर्यन फ्रांसिस, आरिफ खान, सृष्टि कुमारी, राजीव सिन्हा, सनी कुमार, अमर कुमार, कुनाल सिंह ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version