Dhanbad News: पंचेत पुलिस ने किया चोरी का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
Dhanbad News: गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चुराया गया एक मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद.
पंचेत ओपी में गिरफ्तार दोनों युवक.
Dhanbad News: गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चुराया गया एक मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद.Dhanbad News:पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद गंव में 19 सितंबर को श्यामनाथ साव के घर में हुई चोरी का पंचेत पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने चोरी के उद्भदेन के लिए पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने घटना में शामिल लूचीबाद निवासी बाबू बोदरा उर्फ कोंदा (21) व सोहल अंसारी (19) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराया गया एक मोबाइल व एक हजार रुपया बरामद किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस टीम में पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, आरक्षी उमाकांत कर, चुपकेश्वर सिंह व कर्मदेव प्रजापति शामिल थे. विदित हो कि 19 सितंबर को चोरों ने श्यामनाथ साव के घर से तीन मोबाइल व 25 हजार रुपये नकद चोरी कर ली थी,. इस संबंध में भुक्तभोगी ने पंचेत ओपी में मामला दर्ज कराया था.जलापूर्ति योजना की पाइप चुराते एक गिरफ्तार, टेंपो जब्त
मैथन-गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की पाइप चुराते निरसा के तेतुलिया चौक से निरसा पुलिस ने सोमवार को फटीक शेख उर्फ चांद शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस काटे गये पाइप लोड एक टेंपो भी जब्त किया है. यह जानकारी मंगलवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जलापूर्ति योजना की पाइप बार-बार चोरी की शिकायत पर एक टीम गठित की गयी थी. सोमवार को गुप्त सूचना पर निरसा तेतुलिया चौक पर छापेमारी कर चुराया गया पाइप लदा एक टेंपो (जेएच 10सीइ 1315) जब्त किया गया. गिरफ्तार चांद शेख ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस टीम में निरसा थानेदार मंजीत कुमार, रंजीत उरांव, अनवर हुसैन व पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है