26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : आज और कल खुलेंगे शहर के पंडालों के पट, पर श्रद्धालुओं से पटा इलाका, लाइटिंग और प्रतिमाएं मोह रही हैं मन, तो सेल्फी लेने की है होड़

अंडरपास बना, तो यादों में रह जायेगी 69 साल पुरानी रंगाटांड़ की पूजा, आयोजकों ने की है इस वर्ष के आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी, आकर्षक लाइटिंग ने एलसी रोड को बनाया सेल्फी प्वाइंट

कोयलांचल में शारदीय नवरात्र का उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है. प्रतिमाएं पंडालों में पहुंचने लगी हैं. यहां के बड़े पूजा-पंडालों का विधिवत उद्घाटन मंगल व बुधवार को होगा. लेकिन, कई स्थानों पर आकर्षक लाइटिंग व पंडालों को देखने के लिए श्रद्धालुओं से सड़कें पटनी लगी है. खासकर एलसी रोड, मटकुरिया क्षेत्र की लाइटिंग लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही है. शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन धनबाद के बड़े पंडालों को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हुए थे. अधिकांश स्थानों पर लाइटिंग का काम भी अंतिम चरण में है. प्रतिमाएं भी पंडालों में पहुंचने लगी हैं. बहुत सारे स्थानों पर मंगलवार को प्रतिमाएं लायी जायेंगी. कई स्थानों पर कल पूजा पंडालों का उद्घाटन होगा. लेकिन, अधिकांश बड़े पूजा पंडालों का उद्घाटन बुधवार को होगा. तिथि को लेकर संशय के चलते पूजा पंडालों का उद्घाटन दो दिनों तक हो रहा है. लेकिन, देवी दर्शन एवं पंडाल, लाइटिंग देखने की ललक श्रद्धालुओं को रोक नहीं पा रही है.

बीकानेर के जैन मंदिर की तर्ज पर बना रांगाटांड़ में आकर्षक पंडाल :

श्री श्री दुर्गा पूजा एवं काली पूजा समिति रांगाटांड़ द्वारा इस बार दुर्गा पूजा को यादगार बनाने के लिए कोई कसक नहीं छोड़ना चाहती. पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल के अनुसार यहां पर दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1956 में हुई थी. यहां पर लगातार 69 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है. जिस स्थान पर पूजा मंडप है वह रेलवे की जमीन है. रेलवे ने इस जमीन को गया पुल में नये अंडर पास के लिए राज्य सरकार को हस्तानांतरित कर दिया है. अंडर पास का टेंडर हो चुका है. कभी भी यह जमीन को खाली कराया जा सकता है. ऐसे में अगले वर्ष यहां दुर्गा पूजा का आयोजन संभव नहीं हो पायेगा. यहां पर बना पंडाल एवं आस-पास लाइटिंग बेहद आकर्षक है. यहां बंगला पंचांग एवं पद्धति से पूजा होती है. इस बार यहां पर श्रद्धालुओं के लिए पट बुधवार को खुलेगा. आयोजन समिति के सदस्य पूरे आयोजन को यादगार बनाने में लगे हैं.

बच्चे भालू अंकल, शेर के साथ खींचवा रहे सेल्फी :

लुबी सकुर्लर रोड पूजा समिति इस बार स्वर्ण जयंती समारोह मना रही है. सिटी सेंटर से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक बेहद ही आकर्षक लाइटिंग की गयी है. यहां पहले पूजा से ही आयोजकों ने अधिकांश लाइटें जला दी थी. इसकी चर्चा घर-घर तक पहुंच चुकी है. शाम ढलते ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लग रही है. यहां आने वाले लोग खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे हैं. खासकर छोटे बच्चे भालू, शेर सहित तरह-तरह के जानवरों को देख खूब खुश हो रहे हैं. जानवरों को पकड़-पकड़ कर फोटो खींचवा रहे हैं. एलसी रोड में दोनों तरफ पेड़ में लगे लाइट भी खूब जच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें