धनबाद : ट्रक से कुचलकर पांडरपाला के रेलकर्मी की मौत

विजय प्रसाद की मौत की सूचना पर एसएनएमएमसीएच पहुंची पत्नी रीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2024 4:58 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के पास गुरुवार की दोपहर ट्रक (आरजे 04 जीए 7581) की चपेट में आने से बाइक (जेएच 10 एजी 4874) सवार पांडरपाला के कुम्हारटोला निवासी रेलकर्मी विजय प्रसाद (45 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है.

कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि विजय अपनी बाइक से कोडरमा से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. एसएनएमएमसीएच में करीब एक घंटे तक रेलकर्मी तड़पते रहे. ट्रक की चपेट में आकर उनके कमर से नींचे का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया था.

कोडरमा में पोस्टेड थे विजय : विजय प्रसाद कोडरमा में सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. दो दिन के बाद धनबाद में उनकी डिपार्टमेंटेल ट्रेनिंग थी. इसी सिलसिले में वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. बताया कि इससे पहले भी वह कोडरमा से अपनी बाइक से धनबाद आते थे. एक वर्ष पूर्व ही उनका स्थानांतरण कोडरमा हुआ था. इससे पहले वो डीआरएम कार्यालय स्थित सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में कार्यरत थे.

पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल : विजय प्रसाद की मौत की सूचना पर एसएनएमएमसीएच पहुंची पत्नी रीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. विजय के शरीर का निचला हिस्सा इस कदर कुचल गया था कि परिजनों ने पत्नी को शव देखने से रोक दिया. 10 वर्ष पूर्व उनका विवाह चितरंजन की रीना के साथ हुआ था. उनकी आठ, छह व दो वर्ष की तीन बेटियां है.

चार भाइयों में सबसे बड़े थे विजय, एक भाई है दिव्यांग, दो की हो चुकी है मौत : परिजनों ने बताया कि चार भाइयों में विजय प्रसाद सबसे बड़े थे. एक भाई दिव्यांग हैं, जो पांडरपाला में उनके साथ रहते हैं. वहीं दो भाई की मौत पहले ही हो चुकी है. जिन भाईयों की मौत हुई है, वे भी दिव्यांग थे. बीमारी के कारण उनकी मौत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version