पांडेडीह 6 नंबर में बना गोफ, प्रबंधन ने दो परिवारों को किया शिफ्ट
गोफ के बाद मची अफरातफरी
पांडेडीह छह नंबर के समीप मंगलवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गयी, जिससे वहां के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी, लोगों ने इसकी सूचना एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां रह रहे दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया गया. तीन माह पूर्व उक्त स्थान पर जमीन धंस गयी थी और उससे गैस रिसाव होने लगा था. मालूम हो कि प्रबंधन ने पांडेडीह 6 नबंर को असुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. प्रबंधन द्वारा वहां से हटाने की प्रक्रिया जोर-शोर से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है