पांडेयडीह छह नंबर में बना गोफ, लोगों में दहशत
बीसीसीएल कतरास एरिया अंतर्गत एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना अंतर्गत पांडेयडीह छह नंबर में गुरुवार को रघु चौहान घर के पास गोफ बन गया.
तेतुलमारी.
बीसीसीएल कतरास एरिया अंतर्गत एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना अंतर्गत पांडेयडीह छह नंबर में गुरुवार को रघु चौहान घर के पास गोफ बन गया. गोफ से गैस का रिसाव हो रहा है. इससे पास की बस्ती के लोगों में दहशत है. लोगों ने घटना की सूचना एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना के प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, सीनियर ओवरमैन अशोक कन्नोजिया, पूर्व पार्षद छोटू सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा को देखते हुए रघु चौहान के घर में रहने वालों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है.डेंजर जोन घोषित है इलाका :
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इलाका अग्नि प्रभावित होने के कारण पहले से ही डेंजर जोन घोषित कर रखा है. बस्ती को भी असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया है. बावजूद वहां अपनी जान जोखिम में रख लोग रह रहे हैं. ओवरमैन अशोक कन्नोजिया ने बताया कि बस्ती के लोगों को पुनर्वास के लिए प्रयास जारी है. बस्ती में 20 घरों का अब तक पुनर्वास नहीं हो सका है.गोफ स्थल की होगी घेराबंदी : सुरक्षा पदाधिकारीइस संबंध में एरिया सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी का कहना है कि गोफ के समीप से एक घर में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है. गोफ स्थल की तार से घेराबंदी की जायेगी. बस्ती के आवासों को हटाने के लिए प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है